भारत के वेश्यावृत्ति वाले गांव [India’s Prostitution Villages] | DW Documentary हिन्दी
कुछ भारतीय गांवों में, सेक्स वर्क एक तरह की विरासत है. मांएं और दादियां पहले से ही इस व्यवसाय में काम कर चुकी हैं. वे आम तौर पर उन जनजातीय समूहों से हैं जो ज़्यादातर बतौर कलाकार काम करते थे. ब्रिटिश राज ने इन्हें आपराधिक जातियां घोषित कर दिया था. आज भी इन जनजातीय समूहों के लिए साधारण नौकरियां पाना ख़ासा मुश्किल है. इसलिए, परिवार की महिला सदस्य ही अक्सर घर चलाती हैं. वे ही कर्ज़ लेती हैं, घर बनाती हैं, अहम फैसले लेती हैं, जो कि भारत में, अपने आप में एक दुर्लभ चीज़ है. रिपोर्टर आकांक्षा सक्सेना और नीरत कौर इन गांवों में पहुंचीं और उन्हें बदलाव के संकेत दिखे. युवा पीढ़ी इस कष्टदायी दुखद परंपरा को पीछे छोड़ने, बेहतर शिक्षा और अधिकारों के लिए लड़ने की कोशिश में जुटी है.
#DWDocumentaryहिन्दी #DWहिन्दी #India #CriminalTribesAct #prostitution #castesystem
----------------------------------------------
अगर आपको वीडियो पसंद आया और आगे भी ऐसी दिलचस्प वीडियो देखना चाहते हैं तो हमें सब्सक्राइब करना मत भूलिए.
विज्ञान, तकनीक, सेहत और पर्यावरण से जुड़े वीडियो देखने के लिए हमारे चैनल DW हिन्दी को फॉलो करे: @dwhindi
और डॉयचे वेले की सोशल मीडिया नेटिकेट नीतियों को यहां पढ़ें: https://p.dw.com/p/MF1G